India Ground Report

Kolkata: रेलवे ने भारत-बांग्लादेश ट्रेन यात्रियों के लिए कोलकाता स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले

Kolkata

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
कोलकाता: (Kolkata)
रेलवे ने कोलकाता स्टेशन पर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय रेल यात्रियों (international train passengers) के लिए दो अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 के मामलों में कमी के बीच यात्रियों की संख्या में वृद्धि के चलते यह कदम उठाया गया है।

पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि मैत्री एक्सप्रेस, बंधन एक्सप्रेस और मिताली एक्सप्रेस से दोनों पड़ोसी देशों के बीच यात्रा करने वाले यात्री इन काउंटर का लाभ उठा सकते हैं, जो कोलकाता स्टेशन पर दो मौजूदा काउंटर के अतिरिक्त उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश यात्रियों के लिए अब चार काउंटर उपलब्ध रहेंगे जो सप्ताह के कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक संचालित होंगे।

Exit mobile version