India Ground Report

Kolkata: बंगाल से बिहार पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, 31 जनवरी को फिर होगी वापसी

कोलकाता: (Kolkata) कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) सोमवार को बिहार में प्रवेश कर गई। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को यात्रा शुरू हुई और यहीं से बिहार पश्चिम बंगाल की सीमा से किशनगंज में यात्रा का प्रवेश हुआ है।

राहुल गांधी की यह यात्रा 31 जनवरी को किशनगंज के रास्ते होते हुए एक बार फिर पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से होकर गुजरेगी।

गत 25 जनवरी को बंगाल में प्रवेश के साथ राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को अल्प विराम दिया था क्योंकि अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस था। रविवार को एक बार फिर वह बंगाल पहुंचे थे।

Exit mobile version