कोलकाता: (Kolkata) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को कोलकाता पहुंचेंगी। मुर्मू राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार कोलकाता की यात्रा पर आ रही हैं और यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले वह कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में स्थित सुभाष चंद्र बोस के आवास नेताजी भवन जाएंगी और राष्ट्रीय नायक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।
वहां से वह मध्य कोलकाता में जोरासांको ठाकुरबाड़ी स्थित रवींद्रनाथ टैगोर के आवास जाएंगी और राष्ट्रकवि टैगोर को श्रद्धांजलि देंगी।
मुर्मू को शाम को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा जहां राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद रहेंगी।
मंगलवार को राष्ट्रपति कोलकाता में यूको बैंक के 80 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में शिरकत करेंगी। इससे पहले वह रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ जाएंगी।
राष्ट्रपति का विश्वभारती विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शांति निकेतन जाने का भी कार्यक्रम है।