India Ground Report

Kolkata : सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी

कोलकाता : पुरुलिया जिला अंतर्गत बेलगुमा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान सुशील किश्कु (32) के तौर पर हुई है। वह चालूनिया गांव का रहने वाला एवं पुलिस अधीक्षक के बंगले पर संत्री के तौर पर तैनात था।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ड्यूटी के समय अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर सहकर्मी मौके पर पहुंचे थे तो देखा कि रक्तरंजित हालत में सुशील गिरा हुआ था। उसे उठाकर देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि जिला पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Exit mobile version