India Ground Report

Kolkata: अरुणाचल प्रदेश में कैटफिश की नयी प्रजाति मिली

Kolkata

कोलकाता: (Kolkata) भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI) के वैज्ञानिकों ने अरुणाचल प्रदेश में कैटफिश की एक नयी प्रजाति की खोज की है। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, कैटफिश की नयी प्रजाति का नाम जेडएसआई की पहली महिला निदेशक धृति बनर्जी के नाम पर ‘एक्सोस्टोमा धृतिया’ रखा गया है, जो जीवों पर शोध में उनके योगदान के प्रति सम्मान दर्शाता है।

विज्ञप्ति के अनुसार, नयी प्रजाति अरुणाचल प्रदेश में सियांग नदी की एक सहायक नदी सिकिंग धारा में पाई गई।

कैटफिश इन पहाड़ियों की धाराओं में पाई जाने वाली एक छोटी मछली है। स्थानीय आदिवासी इसे ‘नोरंग’ कहते हैं।

Exit mobile version