spot_img
HomeKolkataKolkata : भीषण आग में करीब 50 झोपड़ियां खाक, आग पर काबू

Kolkata : भीषण आग में करीब 50 झोपड़ियां खाक, आग पर काबू

कोलकाता : (Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के न्यू अलीपुर ब्रिज के पास स्थित बस्ती में शनिवार रात भीषण आग लग गई। यह इलाका बीपी पोद्दार अस्पताल के पास है। आग की चपेट में आकर लगभग 40-50 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग की 16 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में लगभग सारी रात जुटी रही। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई थी। आग पर काबू पाने के लिए न्यू अलीपुर आर्मी कैंप से सेना के जवानों ने भी दमकल कर्मियों के साथ मिलकर काम किया।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने के दौरान गैस सिलेंडर फटने की आवाजें भी सुनी गईं। मौके पर पहुंचे मंत्री अरूप विश्वास और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

घटना के कारण दुर्गापुर ब्रिज को यातायात के लिए बंद कर दिया गया और सियालदह-बज बज रेल लाइन पर भी ट्रेन संचालन को एहतियातन रोक दिया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने घटनास्थल का दौरा किया और स्लम इलाकों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह तोपसिया बस्ती में भी आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें करीब 200 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर