spot_img
HomeKolkataKolkata : द्वितीय हावड़ा पुल पर भिड़े मंत्री बाबुल सुप्रियो और भाजपा...

Kolkata : द्वितीय हावड़ा पुल पर भिड़े मंत्री बाबुल सुप्रियो और भाजपा सांसद अभिजीत गांगोपाध्याय

भाजपा सांसद ने बाबुल पर लगाया नशे की हालत में गाली गलौज करने का आरोप
कोलकाता : (Kolkata)
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार रात उस समय हंगामा मच गया जब तृणमूल कांग्रेस विधायक और राज्य के मंत्री बाबुल सुप्रियो (Trinamool Congress MLA and state minister Babul Supriyo) तथा कोलकाता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलूक से भाजपा सांसद अभिजीत गांगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay)द्वितीय हावड़ा पुल पर आमने-सामने आ गए। सड़क पर ही दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि घटना के दौरान वह अपनी गाड़ी खुद चला रहे थे और हावड़ा स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से हूटर बजाते हुए एक गाड़ी तेज रफ्तार में आई और उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगी। बाबुल सुप्रियो के अनुसार, उन्होंने गाड़ी का शीशा खोलकर ड्राइवर को संयमित तरीके से गाड़ी चलाने के लिए कहा और चेतावनी दी कि ऐसी ड्राइविंग से दुर्घटना हो सकती है। तभी दूसरी गाड़ी से किसी ने चिल्लाकर कहा, “चला दे, चला दे!”

बाबुल का दावा है कि जब उन्होंने आगे जाकर उस गाड़ी को रोका, तब पता चला कि उसमें भाजपा सांसद अभिजीत गांगोपाध्याय बैठे हैं। इसके बाद उन्होंने सांसद से बातचीत करने की कोशिश की और उनके ड्राइवर से सही तरीके से गाड़ी चलाने को कहा लेकिन सांसद ने न केवल उनकी बात को खारिज कर दिया बल्कि कथित तौर पर उन्हें गाली भी दी। देखते ही देखते सड़क पर दोनों नेताओं के बीच बहस तेज हो गई, और स्थानीय लोग वहां इकट्ठा होने लगे।

मंत्री का कहना है कि उन्होंने सांसद से माफी मांगने को कहा, लेकिन अभिजीत ने न सिर्फ इनकार किया बल्कि उल्टा धमकी भी दे डाली। बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि सांसद ने उनसे कहा, “जो किया, वह ठीक किया।”


भाजपा सांसद ने लगाया नशे की हालत में बदसलूकी का आरोप

भाजपा सांसद अभिजीत गांगोपाध्याय ने इस पूरी घटना को लेकर अलग दावा किया है। उनका कहना है कि अगर उनकी गाड़ी की गति अनियंत्रित होती तो पुलिस जरूर कार्रवाई करती। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबुल सुप्रियो ने खुद ही अपनी गाड़ी जबरदस्ती उनकी गाड़ी के सामने रोक दी और फिर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

अभिजीत के मुताबिक, पहले तो उन्हें पता ही नहीं चला कि दूसरी गाड़ी में बाबुल सुप्रियो हैं। लेकिन जब मंत्री गाड़ी से उतरे, तब जाकर उन्हें इसकी जानकारी हुई। भाजपा सांसद का यह भी आरोप है कि बहस के दौरान बाबुल सुप्रियो ने उनकी गाड़ी की खिड़की में हाथ डाल दिया, जिससे उनका मोबाइल गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया।

सांसद ने बाबुल पर नशे में होने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह न सिर्फ ऊंची आवाज में चिल्ला रहे थे बल्कि बार-बार आक्रामक तरीके से व्यवहार कर रहे थे। अभिजीत ने दावा किया, “मेरे पास इसका वीडियो भी है।”

यह मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। भाजपा सांसद ने कहा कि बहस के दौरान बाबुल ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोगों की नौकरियां छीनी हैं। इसके जवाब में अभिजीत ने पलटवार किया, “तुम्हें इससे क्यों जलन हो रही है? तुम्हारी सरकार ने तो नौकरियां बेची थीं।” भाजपा सांसद ने साफ किया कि वह इस घटना को लेकर बाबुल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अभिजीत गंगोपाध्याय ने कलकत्ता हाई कोर्ट के जज रहते हुए शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में राज्य सरकार के खिलाफ कई फैसले दिए थे जो काफी चर्चित रहे थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर