India Ground Report

Kolkata : ममता के मंत्री को पता है कहां है शाहजहां लेकिन पुलिस को नहीं है खबर, लोकेशन भी बताया

कोलकाता : राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गत पांच जनवरी को उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां के घर छापेमारी करने गए ईडी अधिकारियों पर हमले हुए थे। इस मामले में मुख्य आरोपित शेख शाहजहां पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा क्योंकि वह कथित तौर पर अंडरग्राउंड हो गया है। बंगाल पुलिस ने हाई कोर्ट में कहा है कि उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि ममता बनर्जी के कैबिनेट के एक सदस्य को पता है कि वह कहां है। बंगाल के मंत्री अखिल गिरी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां राज्य से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है। बताया गया है यह वीडियो गुरुवार शाम का है। हालांकि, कारागार विभाग में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अखिल गिरि ने यह नहीं बताया कि फरार तृणमूल नेता इलाज के लिए कहां गए हैं। अखिल गिरि यह भी नहीं बताया है कि क्या शाहजहां ईडी के नोटिस का सम्मान करेंगे और 29 जनवरी की दोपहर तक ईडी के कार्यालय में आत्मसमर्पण करेंगे या नही। अखिल गिरि ने कहा, ””आत्मसमर्पण करने का फैसला पूरी तरह से उन पर निर्भर है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो वह ईडी से कुछ और वक्त मांग सकते हैं। ईडी अक्सर ऐसे मामलों में छूट दे देती है।””

राज्य भाजपा नेतृत्व ने दावा किया है कि मंत्री की टिप्पणियां उनके आरोपों की पुष्टि करती है कि फरार सत्तारूढ़ पार्टी के नेता राज्य प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए सुरक्षित आश्रय में हैं। हालांकि, सत्तारूढ़ सरकार ने अखिल गिरि की टिप्पणियों को उनके निजी विचार करार दिया है। तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, हमारी पार्टी का रुख स्पष्ट है कि वह कानून की नजर में दोषी साबित होने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ खड़ी नहीं होगी।

Exit mobile version