India Ground Report

Kolkata: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ममता ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता:(Kolkata) महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee ) ने श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए बापू की एक तस्वीर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की। इसमें उन्होंने लिखा कि आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें सम्मान पूर्वक याद कर रही हूं।

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी का जन्म दो अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। देश की आजादी के बाद कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय को अधिक सुविधाएं देने से नाराज नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 30 जनवरी 1948 को गोली मार दी थी। नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी को गोली मार दी थी। महात्मा गांधी उस समय 78 वर्ष के थे। हर साल 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है।

Exit mobile version