spot_img
HomeKolkataKolkata : बीएसएफ पर ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, केंद्र को लिखेंगी...

Kolkata : बीएसएफ पर ममता बनर्जी का गंभीर आरोप, केंद्र को लिखेंगी बड़ा पत्र

कोलकाता : (Kolkata) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष के पहले प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सीमा पर पुलिस या तृणमूल कार्यकर्ताओं की तैनाती नहीं है, बल्कि बीएसएफ तैनात है, लेकिन वही अनियमित प्रवास में मदद कर रही है।

नवान्न में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार को निर्देश दिया कि वे इस मुद्दे पर मिले ठोस सबूतों को पेश करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा पार से अपराधी आकर हत्याएं कर रहे हैं और वापस चले जा रहे हैं। डीजी ने कुछ विशेष जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय स्तर पर भी कुछ तथ्य सामने आए हैं। मुझे ये सारी जानकारी विस्तार से दी जाए। मैं इन सबके आधार पर केंद्र सरकार को बड़ा पत्र लिखने जा रही हूं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर अवगत कराया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

पश्चिम बंगाल में सीमा पार से हो रहे अनियमित प्रवास और इससे जुड़े अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लंबे समय से बीएसएफ की भूमिका पर सवाल उठाती रही हैं। उनका मानना है कि बीएसएफ की निगरानी में ही सीमाओं पर अनियमित गतिविधियां हो रही हैं।

इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री के बयान से एक बार फिर राज्य और केंद्र सरकार के बीच तनाव बढ़ने की संभावना है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर