India Ground Report

Kolkata : केरल ब्लास्ट के बाद अलर्ट पर कोलकाता पुलिस

कोलकाता : केरल के कलामासेरी स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद कोलकाता में पुलिस अलर्ट पर है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगरानी सेल लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है और किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जाएगा। भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। भीड़ वाली जगहों पर खास नजर रखी जा रही है।

लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोलकाता के सभी मेट्रो स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल की सुरक्षा तो बढ़ा दी गई है। साथ ही निगरानी भी बढ़ाई गई है। पुलिस की खुफिया टीम के सदस्य चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है और हर तरह की गतिविधि की पैनी परख की जा रही है। मुखबीरों को भी सतर्क कर दिया गया है और किसी भी तरह की घटना जिसमें ऐसे धमाके की आशंका हो, उसे टालने के लिए बेहतर तालमेल के निर्देश दिए गए हैं।

कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने सीधे तौर पर इस मामले में सभी 10 विभागों के डिप्टी कमिश्नर से बात की है और थाने को विशेष तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है।

Exit mobile version