India Ground Report

Kolkata: कोलकाता और द. बंगाल में तेज बरसात, गर्मी से राहत

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से राज्यवासियों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से तीन सेल्सियस डिग्री कम है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 30.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह से लगातार बारिश हो रही है। उत्तर बंगाल के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं। इस पर एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर चुकी हैं। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी लगातार बारिश की वजह से तापमान में बड़े पैमाने पर गिरावट दर्ज की गई है।

Exit mobile version