India Ground Report

Kolkata : सिलीगुड़ी में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश, एसटीएफ ने पकड़े तीन आरोपित

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सिलीगुड़ी यूनिट ने गुप्त सूचना पर सिलीगुड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है। इस छापेमारी में एसटीएफ टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया और पांच सिमबॉक्स मशीनें बरामद कीं। एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु में शनिवार शाम इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग सिलीगुड़ी और आसपास के क्षेत्रों में सिमबॉक्स का उपयोग कर अवैध टेलीकॉम एक्सचेंज चला रहे हैं। इस अवैध कार्य के माध्यम से वे अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को भारतीय सरकारी गेटवे को बायपास करते हुए सीधे भारतीय ग्राहकों तक पहुंचा रहे थे, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा था। छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपित हैं : 1. संजय कुमार (41) – माटीगाड़ा थाना क्षेत्र से 2. मुकेश पोद्दार (31) – प्रधान नगर से 3. संदीप कुमार राजक (38)

प्रधान नगर से पुलिस ने इनके पास से कुल पांच सिमबॉक्स मशीनें जब्त कीं। सिमबॉक्स का उपयोग वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) अंतरराष्ट्रीय कॉल्स को समाप्त करने के लिए किया जाता है। ये सिमबॉक्स पाकिस्तान, चीन और मध्य पूर्व एशिया जैसे विदेशी देशों से वीओआईपी कॉल्स प्राप्त करते हैं और इन्हें भारतीय ग्राहकों तक पहुंचाते हैं, जिससे भारतीय सरकारी टेलीकॉम गेटवे को बायपास किया जाता है। इस मामले में माटीगाड़ा थाना में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम 1885 और भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version