कोलकाता : (Kolkata) श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (पूर्व में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट) (Syama Prasad Mookerjee Port, Kolkata) ने अपने संचालन इतिहास में एक नई उपलब्धि दर्ज की है। पोर्ट के हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स (एचडीसी) ने (port’s Haldia Dock Complex) नवंबर 2025 में अब तक का सर्वाधिक मासिक कंटेनर परिवहन करते हुए 21 हजार 691 टीईयू की रिकॉर्ड हैंडलिंग की।
यह उपलब्धि नवंबर 2024 में दर्ज 15 हजार 231 टीईयू की तुलना में 48.97 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाती है। पोर्ट प्रबंधन के अनुसार, यह सफलता बेहतर संचालन योजना, जहाजों की तेज़ टर्नअराउंड प्रणाली और कार्गो हैंडलिंग टीमों के बीच बेहतर समन्वय का परिणाम है।
इस महीने का प्रदर्शन जनवरी 2025 में दर्ज 20 हजार 133 टीईयू और सितंबर 2025 के 20 हजार 627 टीईयू के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देता है, जिससे एच इस उपलब्धि पर पोर्ट के अध्यक्ष रथेन्द्र रमन (Port Chairman Rathendra Raman) ने कहा कि यह ऐतिहासिक प्रदर्शन हमारे कर्मचारियों की निष्ठा तथा एचडीसी के विभिन्न विभागों के बीच उत्कृष्ट टीमवर्क का परिणाम है। मैं उपाध्यक्ष, एचडीसी, सम्राट राही (Vice Chairman, HDC, Samrat Rahi) को उनके नेतृत्व और समन्वय के लिए विशेष धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि व्यापारिक साझेदारों और हितधारकों के सहयोग ने इस सफलता को संभव बनाया है। उनके विश्वास और समर्थन से ही एचडीसी भारत की समुद्री प्रगति में अपनी भूमिका को और मजबूत कर रहा है। पोर्ट प्रशासन ने इस उपलब्धि को देश की समुद्री क्षमता और आधुनिक बंदरगाह प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है।
