India Ground Report

Kolkata: ईडी ने कोलकाता के मशहूर कारोबारी कौस्तव रॉय को किया गिरफ्तार

कोलकाता:(Kolkata) कोलकाता के मशहूर कारोबारी कौस्तव रॉय को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वित्तीय हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। देररात तक की गई लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि उन्होंने जांच में असहयोग किया।

इसके पहले दिसंबर 2022 में ईडी ने उनकी कंप्यूटर कंपनी आरपी इन्फो सिस्टम लिमिटेड के दफ्तरों में छापा मारा था । मार्च 2018 में सीबीआई ने भी कौस्तव को गिरफ्तार किया था। वह कोलकाता के एक मशहूर टीवी चैनल के मालिक और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के करीबी माने जाते हैं।

उनके बिजनेस पार्टनर शिवाजी पांजा रहे हैं। पांजा ममता के बेहद खास हैं। केनरा बैंक को दोनों ने मिलकर 515 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। इसी मामले में मई 2015 में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद ईडी ने धन शोधन की जांच शुरू की थी। केनरा बैंक सहित नौ अन्य बैंकों से लोन लेकर बड़ा वित्तीय नुकसान कौस्तव रॉय और उनकी कंपनी ने पहुंचाया है।

Exit mobile version