India Ground Report

Kolkata : मेघबालिका में धूमधाम से संपन्न हुई दुर्गा पूजा

कोलकाता : (Kolkata) कोलकाता के उपनगरीय क्षेत्र बारूईपुर स्थित आवासीय परिसर ईडेन मेघबालिका में लगातार तीसरे वर्ष दुर्गा पूजा (Durga Puja) का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। पांच दिनों तक चले इस महा उत्सव के दौरान मेघबालिका के निवासियों ने बढ चढ कर देवी की आराधना में भाग लिया।

हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे विधि विधान से मां दुर्गा की आराधना (Goddess Durga was worshipped) की गई। इस दौरान प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें मेघबालिका निवासियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल एवं सामूहिक नृत्य, गायन, नाटक का मंचन सहित कई प्रकार के कार्यक्रम देखने को मिले। आयोजकों ने बताया कि इस बार परंपरागत पूजा थीम को तरजीह दी गई। इस पूरे आयोजन के दौरान आवासन में रहने वाले लोग एक सूत्र में बंधे नजर आए।

विजयादशमी (Vijayadashami) के दिन सिंदूर खेला और धुनुची नाच (Sindoor Khela and Dhunuchi dance) में भी आवसन की महिलाओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। ततपश्चात प्रतिमा विसर्जन के साथ ही इस वृहद आयोजन का समापन हुआ।

Exit mobile version