India Ground Report

Kolkata: कोलकाता में फिर डेंगू से मौत, मृतकों की संख्या हुई आठ

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डेंगू से एक और मौत का मामला सामने आया है। एक 43 साल की महिला ने राजकीय एमआर बांगुर अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उसकी पहचान अणिमा सरदार के तौर पर हुई है। शुक्रवार को उसकी मौत हुई है। शनिवार को अस्पताल की ओर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में उसकी मौत की वजह के तौर पर डेंगू का उल्लेख किया गया है। अणिमा की मौत के साथ ही डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि फिलहाल राज्य भर में संक्रमितों की संख्या चार हजार के करीब है और यह लगातार बढ़ती ही जा रही है। मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।

चिंताजनक बात यह है कि जुलाई महीने में पिछले कई सालों के मुकाबले सबसे कम बारिश हुई है। बावजूद इसके इतनी अधिक संख्या में डेंगू संक्रमण का मामला चिंता का कारण बन गया है। पूरे राज्य में संक्रमितों की संख्या चार हजार के करीब पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डेंगू संक्रमण को लेकर अजीबोगरीब कारण बताते हुए दावा किया था कि बांग्लादेश से संक्रमण आ रहा है।

Exit mobile version