India Ground Report

KOLKATA : भारत, बांग्लादेश, नेपाल की बधिर क्रिकेट टीमें त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेंगी

कोलकाता: (KOLKATA) भारत, बांग्लादेश और नेपाल की बधिर क्रिकेट टीमें 28 अप्रैल से छह मई तक यहां तीन देशों की एकदिवसीय टूर्नामेंट में भाग लेंगी।भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) ने शनिवार को इसकी घोषणा की।आईडीसीए ने कहा कि सौरव गांगुली की अकादमी और साल्ट लेक में एफसी ब्लॉक क्रिकेट अकादमी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे।आईडीसीए ने भारत के लिए 21 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की टीम को चुना है। इसमें बाद में खिलाड़ियों की संख्या को 16 कर दिया जायेगा।

आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने कहा कि वे आईडीसीए टी20 प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहे हैं जिसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली की टीमें हिस्सा ले रही हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम उत्साहित हैं कि यह टूर्नामेंट सार्वजनिक जागरूकता पैदा करेगा। हम प्रायोजकों और इसके प्रशंसकों को दिव्यांगों के खेल को, विशेष रूप से क्रिकेट का समर्थन करने के लिए आमंत्रित करते हैं।’’

Exit mobile version