India Ground Report

Kolkata : दार्जिलिंग लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मुनीष तमांग को मैदान में उतारा

गोरखालैंड आंदोलन का रहे हैं बड़ा चेहरा
कोलकाता : (Kolkata)
पश्चिम बंगाल की एक और लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। उत्तर बंगाल की दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर पार्टी की ओर से मुनीष तमांग को मैदान में उतारा गया है।

गोरखालैंड आंदोलन के बड़े नेताओं में शामिल रहे मुनीष तमांग लंबे समय तक भाजपा के सहयोगी रहे हैं। चार दिन पहले ही 28 मार्च को उन्होंने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली थी। इसके बाद से इस बात की अटकलें लगाई थीं कि उन्हें दार्जिलिंग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

मुनीष भारतीय गोरखा परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद तमांग ने कहा था कि मैं समग्र भारत को लेकर आगे बढ़ने के लिए कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। बीते कई सालों से हमारे गोरखा समुदाय ने भाजपा को मौका दिया, लेकिन उसके बदले हमारे समुदाय को धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला है।

Exit mobile version