India Ground Report

Kolkata : एगरा ब्लास्ट मामले में भानु बाग की पत्नी गिरफ्तार

कोलकाता: (Kolkata) पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में पटाखा कारखाने में हुए ब्लास्ट मामले में कारखाना मालिक भानु बाग की पत्नी गीता बाग को गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपने भाई के घर छुपी हुई थी। राज्य सीआईडी की टीम ने उसे पकड़ा है। उसे बुधवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। सीआईडी ने उसे ओडिशा से गिरफ्तार किया है।

सीआईडी सूत्रों के मुताबिक पटाखा कारखाने का मालिक भानु बाग की मौत के बाद भी गीता बाग फरार हो गई थी। वह अपने पिता के घर में भाई के साथ छिपी हुई थी। वहां से उसे गिरफ्तार कर ओडिशा से पूर्वी मेदिनीपुर लाया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट के इस मामले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें मुख्य आरोपित भानु बाग भी शामिल है।

Exit mobile version