India Ground Report

Kolkata: मकर संक्रांति करीब आते ही बंगाल में चढ़ने लगा पारा

कोलकाता:(Kolkata) गंगासागर (Gangasagar) में पुण्यस्नान की तिथि मकर संक्रांति जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे पश्चिम बंगाल में तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत अन्य जिलों में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी शुरु हुई है। दरअसल पश्चिम बंगाल में दिसंबर महीने से शुरू होकर मकर संक्रांति के हफ्ते भर पहले तक सर्दी पड़ती है। उसके बाद मौसम सामान्य हो जाता है।

Exit mobile version