India Ground Report

Kolkata: बंगाल में ठंड के साथ ही कोहरा बना मुश्किल का सबब

कोलकाता:(Kolkata) महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में ठंड की शुरुआत के साथ ही कोहरे का कहर भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद हल्के कोहरे की चादर छा रही है जिसकी वजह से दृश्यता कम हो रही है।

ऐसे में वाहन चालकों को धीमी गति में वाहन चलाने की सलाह दी गई है। इधर तापमान में भी लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 29 डिग्री पर जा पहुंचा है जबकि न्यूनतम तापमान 22.02 डिग्री सेल्सियस है। रात के समय कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की ठंड लग रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि इस हफ्ते के अंत तक तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके बाद ठंड और बढ़ेगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी हल्की सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है।

Exit mobile version