India Ground Report

Kolkata: मेडिकल स्टूडेंट का अपहरण कर हत्या का आरोप

कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे न्यू टाउन में मेडिकल के एक स्टूडेंट का अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। शुक्रवार सुबह न्यू टाउन के एक घर में पलंग के नीचे सूटकेस में भर कर रखा गया शव बरामद किया गया है। उसके चेहरे पर सेलो टेप लगाया गया है जिसकी वजह से स्पष्ट है कि उसकी हत्या की गई है। न्यू टाउन पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस मामले में मारे गए युवक की प्रेमिका सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

मृतक की पहचान साजिद हुसैन के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से मालदा जिले के वैष्णो नगर इलाके का रहने वाला था। उसने नीट की तैयारी की थी और न्यू टाउन में एक किराए के मकान में रहता था। गौतम नाम के एक व्यक्ति के घर से साजिद का शव बरामद किया गया है जिसके बाद गौतम और उसके सहयोगी पप्पू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। परिवार ने बताया है कि चार अक्टूबर को अपराह्न 3:00 बजे से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिवार को फोन करके 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी लेकिन उसे देने में परिवार विफल रहा था जिसके बाद हत्या किए जाने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि शराब पिलाकर पहले साजिद को बेहोश किया गया जिसके बाद उसकी हत्या की गई।

Exit mobile version