spot_img
HomeElection UpdateKolkata : दूसरे चरण में बंगाल में हुई है 75.59 फीसदी वोटिंग

Kolkata : दूसरे चरण में बंगाल में हुई है 75.59 फीसदी वोटिंग

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को रायगंज, बालूरघाट और दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान का अंतिम आंकड़ा सामने आ गया है। चुनाव आयोग की ओर से शनिवार दोपहर बताया गया है कि तीनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 75.59 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। 2019 में इन तीनों लोक सभा क्षेत्रों में 80.5 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक दार्जिलिंग में 71.89 फीसदी जबकि बालूरघाट में सबसे अधिक 79.09 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं अगर बात करें रायगंज की तो यहां शुक्रवार को 76.18 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है। इसके पहले 19 अप्रैल को राज्य में तीन लोकसभा क्षेत्रों अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार में वोटिंग हुई थी और कुल 84.57 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर