spot_img
HomeKolkataKolkata : घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें...

Kolkata : घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 60 उड़ानें प्रभावित

कोलकाता : (Kolkata) घने कोहरे के चलते कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport) (एनएससीबीआईए) पर सोमवार को करीब 60 उड़ानें विलंबित हो गईं।

हवाई अड्डे के निदेशक प्रवात रंजन बेउरिया (Airport Director Pravat Ranjan Beuria) ने बताया कि सुबह सात बजे से कम दृश्यता प्रक्रिया (एलवीपी) लागू की गई, जिससे सुबह 7:10 से नौ बजे तक हवाई यातायात पूरी तरह से ठप रहा। इस दौरान लगभग 30 उड़ानें आने और 30 उड़ानें जाने में देरी हुई। कोलकाता आने वाली पांच उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया। हवाई अड्डा अधिकारियों का दावा है कि टर्मिनल में फंसे यात्रियों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए।

सुबह नौ बजे के बाद दृश्यता में सुधार हुआ और दुबई से कोलकाता आने वाली एमिरेट्स की उड़ान (ईके 570) 9:04 बजे पहली लैंडिंग के रूप में दर्ज हुई। सर्दियों में घना कोहरा उड़ान संचालन को प्रभावित करता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ान की जानकारी प्राप्त करें।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर