India Ground Report

Kolkata : आग लगाने से 50 झोपड़ियां जलकर ख़ाक, एक की मौत

कोलकाता : (Kolkata) कोलकाता के नारकेलडांगा स्थित रेलवे क्वार्टर झुग्गी बस्ती में शनिवार देर रात भीषण आग लगने की वजह से 50 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि मृतक का नाम हबीबुल्लाह मोल्ला है। वह झोपड़ी के अन्दर था और आग तेजी से फैलने के कारण हबीहुल्लाह झोपड़ी से बाहर नहीं निकल सका।

सूत्रों के अनुसार, नारकेलडांगा रेलवे स्टेशन स्थित झुग्गी बस्ती में आग लगने की खबर मिलने पर सबसे पहले 10 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। छह और दमकल गाड़ियों (कुल 16) ने लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात दो बजे आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय पार्षद देर रात घटनास्थल पर गये। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि आग कैसे लगी।

प्रारंभिक रूप से अनुमान लगाया जा रहा है कि इलाके में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ संग्रहित होने की वजह से ये दुर्घटना हुई।

Exit mobile version