कोडरमा : (Koderma) जिले के नवलशाही पुलिस ने थाना (Nawalshahi police of the district) क्षेत्र अंतर्गत विरहोर टोला मे पिस्टल लहराए जाने के आरोप मे बिंडोमोह गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नवलशाही थाना क्षेत्र के बिंडोमोह निवासी अरबाज खान की ओर से इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो (Instagram profile by Arbaaz Khan, a resident of Bindomoh of Nawalshahi police station area) डाली गई थी। इसके बाद यह फोटो वायरल होने लगी।
यह फोटो नवलशाही पुलिस तक भी पहुंच गई। पुलिस युवक की खोजबीन में जुट गई। नवलशाही पुलिस ने अरबाज खान बिंडोमोह निवासी को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि गिरिडीह जिला के राजधनवार थाना क्षेत्र के घोडथम्बा ओपी के नीमाडीह निवासी 22 वर्षीय आशिक अंसारी पिता असगर अंसारी से पिस्टल लिया है। इसके बाद नवलशाही पुलिस ने गिरिडीह के राजधनवार थाना अंतर्गत घोडथम्बा ओपी क्षेत्र के नीमाडीह गांव निवासी को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार मो. आशिक और उसके पिता मो. असगर अंसारी के (Mohd. Aashiq and his father Mohd. Asgar Ansari) ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं। मो. असगर को एक वर्ष पूर्व ही नवलशाही पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वहीं सूचना मिल रही है कि मो. आशिक भी आपराधिक किस्म का युवक है और यह हथियार अपने साथ ही रखता है।
जानकारी के अनुसार यह वायरल तस्वीर दो दिन पहले की है। जब मो. आरिफ द्वारा हवा में फायरिंग करते हुए एक तस्वीर उसके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उसके ही जरिये वायरल किया गया थाना प्रभारी शशि भूषण कुमार ने बताया कि वायरल फोटो के आधार पर पिस्टल का फोटो लहराने वाला और जिससे उसकी खरीद किया गया था। दोनों को अलग अलग गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक जिन्दा गोली भी बरामद किया गया वहीं दोनों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस पिस्टल की बरामदगी का प्रयास कर रही है।
