India Ground Report

Kochi : बीपीसीएल ने दक्षिण भारत में 15 राजमार्गों पर बनाए 19 ईवी चार्जिंग गलियारे

Kochi: BPCL builds 19 EV charging corridors on 15 highways in South India

कोच्चि: (Kochi) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी बीपीसीएल ने कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 15 राजमार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए 19 फास्ट-चार्जिंग गलियारे बनाए हैं।भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के कार्यकारी निदेशक प्रभारी (खुदरा) पी एस रवि ने शुक्रवार को यहां एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन राजमार्ग गलियारों पर हरेक 100 किलोमीटर पर एक ईवी फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है।उन्होंने कहा, “विभिन्न इलेक्ट्रिक गलियारों में विभाजित 110 पेट्रोल पंप स्टेशनों के बीच ये फास्ट-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।”

रवि ने बताया कि कंपनी ने केरल में 19 पेट्रोल पंपों के साथ तीन ईवी गलियारे, कर्नाटक में 33 स्टेशनों के साथ छह गलियारे और तमिलनाडु में 58 स्टेशनों के साथ 10 गलियारे पेश किए हैं।इस कार्यक्रम में दक्षिण भारत में खुदरा कारोबार के प्रमुख पुष्प कुमार नायर ने कहा, “एक ईवी को चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट लगते हैं। हमने दो चार्जिंग स्टेशनों के बीच 100 किलोमीटर की दूरी सुनिश्चित की है।”

Exit mobile version