India Ground Report

Kochi: कुवैत से 45 भारतीय नागरिकों के शव लेकर आ रहे वायुसेना के विमान के कुछ देरबाद कोच्चि पहुंचने की संभावना

कोच्चि:(Kochi) कुवैत अग्निकांड में हताहत 45 भारतीयों के शवों को लेकर स्वदेश रवाना हुए भारतीय वायुसेना के विमान (Indian Air Force planes) के आज सुबह 10ः30 बजे कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है। इस विमान में विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी सवार हैं। उन्होंने स्वदेश वापसी के संबंध में कुवैती अधिकारियों के साथ समन्वय किया। कोच्चि एयरपोर्ट में एंबुलेंस को खड़ा किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश राज्यमंत्री को कल कुवैत भेजा था। सिंह ने कुवैत में वहां के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय कर हताहत नागरिकों के पार्थिव शरीर जल्द से जल्द स्वदेश लाने की पहल की। उन्होंने इस प्रयास में मदद के लिए भारत की तरफ से कुवैत का आभार जताया है। कुवैत के अरब टाइम्स के अनुसार, 48 शवों की पहचान हो गई है। इनमें 45 भारतीय और तीन फिलिपिनो के हैं। एक शव की पहचान करने के प्रयास अभी भी चल रहे हैं। इस त्रासदी में कम से कम 50 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Exit mobile version