India Ground Report

Kishanganj : शिक्षक के खाते से साइबर बदमाश ने 1 लाख 95 हजार रुपए उड़ाए

किशनगंज : (Kishanganj) शिक्षक के खाते से मोबाइल पेटीएम के जरिए साइबर बदमाश के द्वारा 1 लाख 95 हजार रुपये उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित शिक्षक राजा राम पोद्दार आशालता मध्य विद्यालय में शिक्षक है। पीड़ित शिक्षक ने सदर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी है। पुलिस ने भी शिकायत दर्ज कर ली है। पीड़ित शिक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

केस का अनुसंधान भी प्रारंभ कर दिया गया है। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि 18 अप्रैल को डेमार्केट सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। सब्जी खरीदने के दौरान से उनकी मोबाइल चोरी हो गई थी। उनके शर्ट के पॉकेट से किसी ने मोबाइल चोरी कर ली।पीड़ित शिक्षक को लगा की पहले मोबाइल सिम लॉक कर दूसरा सीम निकाल लेते है।इस बीच उन्होंने नया मोबाइल और सीम लिया।

मोबाइल गुम होने के एक दिन बाद जब पीड़ित शिक्षक ने नया सीम लगाया, तब वे मैसेज देखकर चौंक गए। उनके दूसरे मोबाइल में रुपये निकासी का मैसेज आया। 18 अप्रैल को फोन पे के माध्यम से साइबर बदमाश ने चार रुपये की निकासी की। इसके बाद साइबर बदमाश द्वारा 19 अप्रैल को दो बार रूपये की निकासी की गई। जिसमें कुल 1 लाख 95 हजार रुपए की निकासी की गई। उन्हें साइबर फ्रॉड की आशंका हुई और बैंक पहुंचे और जब बैंक का स्टेटमेंट निकाला तब जाकर उनके साथ साइबर फ्रॉड होने की जानकारी मिली।

इसके बाद शिकायत दर्ज करवाने सदर थाना पहुंचे और आवेदन देकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

Exit mobile version