India Ground Report

Khargone : लोकायुक्त पुलिस ने वनरक्षक को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

खरगोन : (Khargone) इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने शुक्रवार को खरगोन जिले के भीकनगांव में एक वनरक्षक को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित वनरक्षक ने क्षेत्र के जेसीबी मालिक पर कार्रवाई की धौंस देकर रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, जेसीबी मालिक सिद्धार्थ गौड़ ने बताया कि वह वनभूमि में पट्टे की जमीन पर जेसीबी से कार्य करा रहा है। कांझर बीट के वनरक्षक राम सिटोले ने मेरी जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की धौंस देते हुए कहा कि मुझे बीस हजार रुपये दो। मैंने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में मय सबूत के दी। इसके बाद शुक्रवार को पहली किश्त दस हजार रुपये देना तय हुआ था। सुबह करीब 11 बजे मैंने जैसे ही वननरक्षक को दस हजार रुपये दिए। उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपित वनरक्षक को रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां आगे कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version