India Ground Report

Kawardha: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

कवर्धा:(Kawardha) कबीरधाम जिले (Kabirdham district) में गुरुवार की देर शाम को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई । रितेश साहू और दुरगेद्र चंद्रकार तालाब में नहा रहे थे ,इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दशरंगपुर गांव में गुरुवार की शाम को 12 वर्षीय रितेश साहू और दुरगेद्र चंद्रकार तालाब नहाने गए थे। इस दौरान अधिक गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई। देर शाम दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तभी पास के तालाब किनारे दोनों बच्चों के कपड़े रखे हुए मिले। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद तालाब में देर रात खोजबीन शुरू की गई तो तालाब से दोनों बच्चों के शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ,दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शुक्रवार को परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version