India Ground Report

Katra : कश्मीर से कन्याकुमारी तक सच्चे अखंड भारत का सपना अब महज नारा नहीं, हकीकत : उपराज्यपाल

कटरा : (Katra) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक सच्चे अखंड भारत का सपना अब महज नारा नहीं, बल्कि हकीकत बन गया है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को जाता है, जिन्होंने कश्मीर रेल परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों चिनाब ब्रिज ब्रिज का उद्घाटन होने और कश्मीर के लिए वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के दो छोरों को भौतिक और भावनात्मक रूप से एकजुट किया है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा देखे गए राष्ट्रीय एकीकरण के लंबे समय से संजोए गए सपने को पूरा किया है। वर्तमान नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में विकास की गति पर प्रकाश डालते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में ही 1,16,000 करोड़ रुपये की परियोजना पूरी हुई हैं। पुल, राजमार्ग, सुरंग और रेल संपर्क केवल बुनियादी ढांचा नहीं हैं, बल्कि एक नए, विकासशील जम्मू-कश्मीर के प्रतीक हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन बुनियादी ढाँचों के विकास ने प्रगति के नए स्तंभों की नींव रखी है और क्षेत्र के लोगों के लिए ‘भाग्य की नई रेखा’ खींची है। उपराज्यपाल सिन्हा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी प्रतिक्रिया तेज और मजबूत थी। इसने एक उचित संदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर की धरती पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपराज्यपाल ने कहा कि पीएम मोदी ने न केवल जम्मू-कश्मीर का विकास किया है बल्कि यहां के लोगों के दिलों में नई उम्मीद, गर्व और अवसर भी जगाए हैं।

Exit mobile version