India Ground Report

Katihar : रेलखंडों पर जलजमाव, 13 जुलाई को कटिहार से आम्रपाली एक्सप्रेस रद्द

कटिहार : उत्तर भारत में हो रहे भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ जाने के कारण संरक्षा की दृष्टिकोण से कटिहार से होकर गुजरने वाली लगभग आधे दर्जन ट्रेनों के परिचालन में रेल प्रशासन द्वारा बदलाव व रद किया गया है। कटिहार रेलमंडल से मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ एक्सप्रेस का परिचालन को रेल प्रशासन द्वारा रद्द किया गया है। 16 जुलाई को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी रद्द रहेगी । इसके अलावा दिनांक 12 जुलाई को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी स्पेशल का परिचालन को रद्द किया गया है।

इसी तरह 13 जुलाई को कटिहार से खुलकर अमृतसर तक जाने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर अमरपली एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा। उल्लेखनीय है कि बीते 09 जुलाई रविवार को कटिहार से खुलने वाली अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रैक में जलजमाव के कारण सोमवार को अमृतसर के बदले लखनऊ ऐसबाग में ही शॉर्ट टर्मिनेट करते हुए ट्रेन को लखनऊ से आगे रद्द कर दिया गया था। जिससे लखनऊ से आगे दिल्ली, लुधियाना, अमृतसर आदि जगह के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version