India Ground Report

Katihar: बाढ़ से पूर्व सभी कटाव निरोधक योजनाएं पूर्ण : संजय कुमार झा

कटिहार:(Katihar) ”बिहार में अल्प वर्षापात के मद्देनजर जल संसाधन विभाग द्वारा इस साल सभी प्रमुख नहरों में रिकार्ड पानी छोड़ा जा रहा है। विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि नहरों में अंतिम छोर तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ताकि किसानों को खरीफ सीजन की खेती में सुविधा हो।” यह बात बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने मुख्य अभियंता, कटिहार के परिक्षेत्राधीन जिलों (कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, लखीसराय, मुंगेर, बांका तथा जमुई) की विभागीय योजनाओं की समीक्षा के बाद रविवार को पत्रकारों से कही।

संजय कुमार झा ने कहा कि बाढ़ से पूर्व शुरू हुई सभी कटाव निरोधक योजनाएं पूरी कर ली गई हैं। बाढ़ सीजन के मद्देनजर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। बिहार की सभी नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी की जा रही है। फील्ड इंजीनियर नदियों के जलस्तर और बराजों पर हो रहे जलस्राव से संबंधित डाटा हर घंटे मुख्यालय भेज रहे हैं। वर्तमान में विभाग के सभी तटबंध और संरचनाएं सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लंबे समय से गंगा सहित राज्य के विभिन्न नदियों में गाद की समस्या के निराकरण हेतु केन्द्र सरकार से एक प्रभावी गाद प्रबंधन नीति लागू करने का अनुरोध करती रही है। फरक्का बराज के कारण गंगा नदी में गाद की समस्या लगातार वृहत होती जा रही है, जिसका प्रभाव उत्तर बिहार की सभी सहायक नदियों पर भी पड़ रहा है।

इससे पूर्व शनिवार को समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री ने क्षेत्रीय अभियंताओं को पूरी बाढ़ अवधि में सतत चौकसी बरतने के साथ ही बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, ताकि किसी भी तरह का आकस्मिक खतरा या कटाव होने पर तत्काल बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने गंगा एवं महानंदा के मिलन बिंदु बबलबन्ना में अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर बाढ़ से सुरक्षा के उपायों का सर्वे करने का निर्देश दिया।

सिंचाई योजनाओं की समीक्षा के दौरान जल संसाधन मंत्री ने क्षेत्र की नहरों में अंतिम छोर तक जल पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने, जल संचयन के कार्यों में किसी तरह के अवरोध को जल्द दूर करने और किसानों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिये।

Exit mobile version