काठमांडू : (Kathmandu) सोशल मीडिया पर ‘केपी ओली को गिरफ्तार करो’ (“Arrest KP Oli” has been launched on social media) अभियान शुरू किया गया है। जेन जी आंदोलन के नेताओं ने नेपाल के निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Prime Minister KP Sharma Oli) की गिरफ्तारी के लिए दबाव देने हेतु यह अभियान शुरू कर दिया है। जेन जी प्रदर्शन से जुड़े आंदोलनकारियों का कहना है कि तत्कालीन ओली सरकार ने आंदोलन का दमन करने के लिए गोली चलाने का आदेश दिया, जिसमें अनेक युवाओं की जान चली गई और हजारों युवा घायल हुए।
जेन जी नेता रक्षा बम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, “जिस अहंकार के साथ अपने अधिकारों की मांग करने गए निहत्थे छात्रों पर गोलियां चलाई गईं, उसके लिए प्रधानमंत्री ओली और गृहमंत्री रमेश लेखक को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।” युजन राजभंडारी ने रक्षा बम के इस पोस्ट को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हर गोली का हिसाब लिया जाएगा। केपी ओली को गिरफ्तार करो।”