India Ground Report

Kathmandu: नेपाल की संसद में गतिरोध के मुद्दे पर प्रधानमंत्री प्रचंड ने देउवा से घर जाकर की मुलाकात

नेपाली कांग्रेस ने कहा- हम अपने रुख पर कायम, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी

काठमांडू:(Kathmandu) नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) ने संसद के बजट सत्र में जारी गतिरोध को समाप्त कर सदन की कार्यवाही सुचारू करने के लिए रविवार सुबह मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा से उनके निवास पर मुलाकात की। देउवा संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

छह मई से शुरू हुए नेपाली संसद के बजट सत्र में गतिरोध के कारण एक भी दिन सदन की कार्रवाही नहीं चल सकी है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अब तक धन्यवाद ज्ञापन भी नहीं हो पाया है। बजट पेश करने की संवैधानिक सीमा अब बस दो दिन शेष है लेकिन अब तक विपक्षी दलों के साथ सरकार की कोई सहमति नहीं बन पाई है। प्रधानमंत्री प्रचंड और नेता प्रतिपक्ष देउवा के बीच हुई मुलाकात में संसद को सुचारू करने को लेकर बीतचीत हुई। गृहमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ संसदीय जांच समिति का गठन नहीं होने के कारण विपक्षी दल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री प्रचंड के प्रेस सलाहकार गोविंद आचार्य ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बजट पास कराने के लिए प्रधानमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से आग्रह किया है। प्रचंड ने देउवा से कहा कि बजट पास कराने और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराने में मदद करें तो संसदीय समिति गठन करने की दिशा में सरकार सकारात्मक रुख अख्तियार करेगी। हालांकि दोनों नेताओं के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी है।

मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सह महामंत्री जीवन परियार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि संसदीय समिति के गठन को लेकर पार्टी अपने रुख से अब भी पीछे नहीं हटी है। उन्होंने कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है।

Exit mobile version