India Ground Report

Kathmandu : गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में मारे गए चार नेपाली नागरिकों के शवों को नेपाल लाने की तैयारी

काठमांडू 🙁 Kathmandu) भारत के गोवा स्थित एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में चार नेपाली नागरिकों की मृत्यु हो गई है। नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास इन शवों को नेपाल भेजने के लिए गोवा सरकार से समन्वय कर रहा है।

भारत में नेपाल के राजदूत दूतावास डॉ. शंकर शर्मा (Dr. Shankar Sharma) ने टेलीफोन पर बताया कि भारत के विदेश मंत्रालय के जरिए गोवा सरकार की तरफ से चार नेपाली नागरिकों के मौत की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद सभी शवों को नेपाल भेजने की तैयारी की जाएगी। नेपाली दूतावास के मुताबिक चार मृतकों में अब तक 2 की पूरी पहचान हो पाई है। अभी भी दो शवों के नाम का तो पता चला है, लेकिन उनके घर का पता ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शर्मा ने बताया कि मृतकों में चूर्ण बहादुर पुन तथा विवेक कटवाल दोनों ही झापा जिले के हैं। ऐसे ही मृतक नेपाली नागरिकों के सुदीप और सबीन के घर के पता नहीं चल पाया है। नेपाल में गृह मंत्रालय से इस बारे में जानकारी एकत्रित करने का प्रयास चल रहा है।

गोवा के अरपोरा क्षेत्र में स्थित नाइट क्लब में शनिवार मध्य रात को आग लगने से कुल 25 लोगों की जान गई थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये राहत राशि देने की घोषणा की है।

Exit mobile version