India Ground Report

Kathmandu : नेपाल व भारत की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का समापन

काठमांडू : (Kathmandu) नेपाली सेना और भारतीय सेना (Nepali Army and the Indian Army) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास सम्पन्न हुआ है। नेपाली सेना की ओर से अभ्यास के निरीक्षण के लिए भेजे गए पर्यवेक्षक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नेपाली सेना के उपरथी अनुपजंग थापा (Nepali Army’s Uparthi Anupjang Thapa) ने किया।

भारत के पिथौरागढ़ में 25 नवंबर से संचालित संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्य किरण’ (Surya Kiran) का 19वां संस्करण 8 दिसंबर को सम्पन्न हुआ। यह अभ्यास वर्ष 2010 से नेपाल और भारत में बारी-बारी से आयोजित होता है। इस अभ्यास में आपदा प्रबंधन, विद्रोह-रोधी अभियान, आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण, जंगल युद्धकला, तथा मानवीय सहयोग जैसे विभिन्न विषयों पर संयुक्त प्रशिक्षण किया गया।

नेपाली सेना क्षमता विकास के उद्देश्य से भारतीय सेना के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, चीन सहित मित्र देशों की सेनाओं के साथ विभिन्न द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय सैन्य अभ्यासों तथा पेशागत प्रतियोगिताओं में लगातार सहभागिता करती आ रही है।

Exit mobile version