India Ground Report

Kathmandu : नेपाल में अग्निकांड के दौरान कार विस्फोट, 27 झुलसे लोग हेलीकॉप्टर से काठमांडू लाये गए

काठमांडू : पूर्वी नेपाल के मोरंग जिला में आग लगने की एक घटना में दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। इस अग्निकांड के दौरान एक कार में विस्फोट हुआ, जिसमें 4 पुलिसकर्मियों सहित कुल 27 लोग जख्मी हो गए हैं।

मोरंग जिले के उर्लाबारी में दीपक कार्की के घर पर आग लगने के बाद दमकल, पुलिस और स्थानीय लोग उस आग को बुझाने में लगे थे। आग बुझाने में मशगूल लोगों को घर की पार्किंग में खड़ी कार की तरफ ध्यान ही नहीं गया और आग की लपटों में कार भी जलने लगी। इसी दौरान कार में अचानक विस्फोट होने से कुल 27 लोग झुलस गए, जिनमें चार पुलिस वाले भी शामिल हैं। पहले तो इनको पास के विराटनगर और झापा के चन्द्रगढी के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन इनकी खराब हालत को देखते हुए 24 लोगों को काठमांडू लाया गया है।

नेपाली सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर से पहले 14 घायलों को काठमांडू लाया गया और फिर बाद में 10 और घायलों को लाया गया है। इन सबका उपचार काठमांडू के कीर्तिपुर स्थित सुषमा कोईराला बर्न सेंटर में इलाज किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक काठमांडू लाए गए अधिकांश लोग 60-80 प्रतिशत तक जले हुए हैं।

Exit mobile version