spot_img
Homecrime newsKathmandu : स्कूल में पढ़ाई कर रहे 11 छात्र बेहोश, काठमांडू में...

Kathmandu : स्कूल में पढ़ाई कर रहे 11 छात्र बेहोश, काठमांडू में एक व्यक्ति ने छत से छलांग लगाई

काठमांडू : (Kathmandu) मंगलवार को नेपाल-चीन की सीमा पार आए 7.1 मैग्नीट्यूड भूकंप (magnitude earthquake) के दौरान काठमांडू में एक व्यक्ति ने जान बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी। इसके अलावा एक स्कूल के क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे कई छात्र डर से बेहोश हो गए। हालांकि, सभी को सामान्य उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया।

गृह मंत्रालय की तरफ से भूकंप को लेकर दिए गए अपडेट के मुताबिक काठमांडू के स्युचाटार इलाके में भूकंप आने के बाद अपनी जान बचाने के लिए स्युचाटार निवासी 20 वर्षीय युवक ऋषिकेश थापा (Rishikesh Thapa) ने अपने मकान के छत से नीचे छलांग लगा दी जिसके कारण वह मामूली रूप से घायल हो गया। इसी तरह बारा जिले के कलैया में रहे त्रिचन्द्र माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 11 विद्यार्थी डर से बेहोश हो गए। हालांकि, सभी को सामान्य उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। इस विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि सुबह के समय विद्यालय में पढ़ाई चल रही थी, जब अचानक ही सब कुछ जोर जोर से हिलने लगा। छात्रों में भूकंप आने की खबर फैलने के बाद क्लास रूम से बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई। इसी दौरान कुछ छात्रों के बेहोश होने की खबर मिली। शिक्षक ने बताया कि बेहोश होने वालों में अधिकांश छात्राएं हैं, जो डर के कारण अचेत हो गई थी।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर