India Ground Report

Kanpur : आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, तीन झुलसे

Kanpur: Woman killed by lightning, three scorched

कानपुर: (Kanpur) कानपुर में महाराजपुर व नर्वल क्षेत्र में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे घने बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली कड़क रही थी। नर्वल के पूरनपुर में किसान अजय कुमार कुशवाहा की पत्नी निशा (45) बेटी किरन (19) के साथ खेतों में काम कर रही थी। तभी तेज आवाज के साथ खेत में आकाशीय बिजली गिर गई। मां बेटी चपेट में आ गईं। निशा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी किरन गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से किरन को सीएचसी सरसौल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद किरन को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।दूसरी घटना महाराजपुर के महुआगांव में छेदीलाल की पत्नी रामदेवी (52) बेटे रवि (25) के साथ गांव के चंद्रभान सिंह के खेत में आलू बीनने गई थी। तभी मां – बेटे दोनों पर आकाशीय बिजली गिरी। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी सरसौल सीएचसी से हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्कूल के पास भी बिजली गिरने की सूचना मिली
सरसौल के नरायनपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के पास भी बिजली गिरने की सूचना मिली है। जिससे स्कूल में लगे सबमर्सिबल वायर व मोटर फुंकने की बात सामने आई है। एसडीएम नर्वल गुलाब अग्रहरि ने बताया कि आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत हुई है वहीं तीन लोग झुलसे हैं।

Exit mobile version