spot_img
HomeKanpurKanpur : सर्दी का सितम जारी कार्डियोलॉजी में पहुंचे 681 मरीज, 15...

Kanpur : सर्दी का सितम जारी कार्डियोलॉजी में पहुंचे 681 मरीज, 15 को कराना पड़ा भर्ती

कानपुर : (Kanpur) मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते पारा दिन पर लुढ़कता ही जा रहा है। जिस कारण अस्पतालों में ह्रदय रोगियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। सर्दी ज्यादा पड़ने की वजह से मरीजों में रक्तचाप की समस्या बढ़ जाती है। इस कारण कार्डियोलॉजी अस्पताल (Cardiology Hospital) में रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को ओपीडी में 681 मरीज पहुंचे। ये आंकड़ा सामान्य दिनों से कई गुना ज्यादा है।

कानपुर में सर्दी का सितम जारी है। अब आलम ये है कि सूर्य भगवान के दर्शन होना भी दुर्लभ हो गये है। ऐसे में दिन भर चलने वाली सर्द हवाओं के कारण लोगों को रक्तचाप की समस्या होने लगती है और समय पर ध्यान न दिया जाए, तो इसका असर सीधे-सीधे ह्रदय पर पर होता है। यही कारण है कि रोजाना ह्रदय रोग संस्थान (कार्डियोलॉजी) में रोजाना सैकड़ो मरीज रक्तचाप बढ़ने और ह्रदय में होने वाले दर्द की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर