India Ground Report

Kanpur: कानपुर में मीट की दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद, मुकदमा दर्ज

कानपुर:(Kanpur) मूलगंज थाना क्षेत्र (Moolganj police station area) में बुधवार को रोटी वाली गली में प्रतिबंधित मांस मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी जो भविष्य के लिए नजीर बने।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि बुधवार को रोटी वाली गली में एक मीट के दुकानदार के पास से आठ थाले मांस बरामद पाया गया है। इस संबंध में तत्काल जांच टीम को बुलाया गया और कुछ थाले प्रतिबंधित मांस नहीं है, लेकिन कुछ का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

इस संबंध में मीट कारोबारी समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने पशुओं का काटा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य के लिए नजीर बने। ताकि इस तरह पुन: कोई ऐसा कृत्य करने के संबंध में न सोचें।

मिली सूचना के मुताबिक मूलगंज थाना क्षेत्र में स्थित रोटी वाली गली में बुधवार सुबह बड़ी मात्रा में गौ मांस मिलने की सूचना से भारी संख्या में वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर भारी पुलिस के साथ जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version