India Ground Report

Kanpur: अनुसूचित जाति एवं जनजाति को स्वरोजगार से जोड़ने को शुरू हुआ चार माह का प्रशिक्षण

कानपुर:(Kanpur) केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के गरीब बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार बनाने के उद्देश्य से दो ट्रेड चार माह के लिए शुरू किया है। इसमें दर्जी एवं ब्यूटीशियन में चार माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 20 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी शनिवार को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र कानपुर नगर के उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के जो भी युवा स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं, वे 20 सितम्बर तक बेबसाइड WWW.diupmsme.upsdc.gov.in आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र यह घोषणा करना होता है कि इसके पूर्व आवेदक इस योजना में कभी प्रशिक्षण नहीं लिया है। घोषणा पत्र के साथ ही साथ आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड संलग्न करना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त किये जाएंगे एवं समस्त वांछित प्रपत्र भी ऑनलाइन ही अपलोड किए जाएंगे। आवेदक अन्य जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, कानपुर नगर के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version