India Ground Report

Kanpur: कानपुर नगर के जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर दिल्ली में सम्मानित

कानपुर: (Kanpur) उत्तर प्रदेश में मॉडल गांव की अवधारणा को सबसे पहले कानपुर की धरती पर उतारने वाले जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर को शनिवार को नई दिल्ली में गोल्ड स्कॉच अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया। यह जानकारी खुद कानपुर जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर (Officer Kamal Kishore) ने रविवार को मीडिया को दी।

किशोर ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार के नेतृत्व एवं सुझाव से उत्तर प्रदेश में मॉडल गांव की परिकल्पना का कार्य प्रारम्भ किया गया। गांव में भी शहर जैसी सुविधाएं होनी चाहिए। इस अभियान के तहत शहर की तरह गांव में भी स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार मिशन से जुड़े समूहों की मदद से स्वच्छता के कार्य को आगे बढ़ाया गया।

उन्होंने कहा कि मॉडल गांव की संकल्पना को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास किये गये। इस तरह कई आदर्श गांव बनकर तैयार हो गये हैं। वहां भी शहरों की तरह सफाई व्यवस्था और कूड़ा निस्तारण का काम शुरू हो गया है। इस कार्य के लिए मुझे कानपुर जिला पंचायत राज अधिकारी का कार्य बहुत अच्छे से करना होगा। इस सम्मान में कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर एवं मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार एवं अन्य सभी सहयोगी स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान है।

Exit mobile version