India Ground Report

Kanpur: महिला को तालाब में फेंकने का मामला निकला फर्जी

कानपुर:(Kanpur) महाराजपुर थाना क्षेत्र के महोली गांव में गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि काले रंग की एक गाड़ी से बुजुर्ग महिला को तालाब में कुछ लोग फेंक कर फरार हो गए। हालांकि सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला पूरी तरह से गलत पाया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप कुमार सिंह (Chakeri Dilip Kumar Singh) ने बताया कि गुरुवार सुबह महाराजपुर के महोली गांव से पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि काले रंग की एक गाड़ी में सवार कुछ लोग एक बुजुर्ग महिला को तालाब में फेंक कर फरार हो गए।

सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने महिला को तालाब से बाहर निकलवाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां होश में आने के बाद महिला ने बताया कि घर में किसी बात से नाराज होकर घर से पैदल निकली और रास्ते में तालाब के किनारे उसे कुत्ते भौंकने लगे, जिससे भयभीत होकर अचानक तालाब में गिर गई। इस संबंध में महिला से अभी पूछताछ जारी है।

Exit mobile version