India Ground Report

Kanpur: मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेने के लिए 18 ने किया आवेदन

कानपुर:(Kanpur) मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत कानपुर में अब तक कुल 18 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। यह जानकारी बुधवार को कानपुर के सहायक निदेशक मत्स्य एन.के.अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पहले वर्ष तालाबों पर पट्टा धारक किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान राशि देने का प्रावधान किया गया है। योगी सरकार ने अधिकतम इकाई लागत 4 लाख रुपये निर्धारित की है। जिस पर एक लाख 60 हजार रुपए किसान के खाते में ऑनलाइन अनुदान दिया जाएगा। इस अनुदान में भी दो चरण निर्धारित किए गए है। पहले चरण में एक वर्ष में 500 हेक्टेयर पर बने तालाबों का आवंटन होगा।

इस योजना का लाभ पहले मछुआरा समाज और उसके बाद एस.सी और महिलाओं को अनुदान राशि दी जाएगी। इस योजना में अब तक कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए है। हालांकि अभी 15 जुलाई तक मछली का कारोबार करने के लिए 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। यह योजना पहली बार शुरू हुई है, हालांकि इसके प्रचार प्रसार का पूरा जोर दिया जा रहा है।

Exit mobile version