India Ground Report

Kanker : मुठभेड़ में एक लाख की इनामी घायल महिला नक्सली कमांडर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

कांकेर : जिले के थाना बडगांव क्षेत्रांतर्गत बीएसएफ कैंप मेंडरा से जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटेलियन की संयुक्त पार्टी ग्राम मरकाचुवा की ओर शुक्रवार रात सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान थाना से लगभग 10 किमी उत्तर-पूर्व दिशा ग्राम उरपांजुर के पास मुठभेड़ हुई। जिला बल एवं बीएसएफ 178 बटेलियन की संयुक्त पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी पहचान आरकेबी डिवीजन की सदस्य फगनी पति विनोद मदनवाड़ा एलओएस कमांडर के रूप में की गई है। वहीं मुठभेड़ में एक बीएसएफ जवान विकास सिंह को मामूली चोट आई है। मुठभेड़ में घायल वर्दीधारी महिला नक्सली को पुलिस ने पकड़ा है, जिसने प्रारंभिक पूछताछ में 02 से 03 अन्य नक्सलियों के घायल होने की जानकारी दी है। शनिवार सुबह सर्चिंग में घटना स्थल से एक शिंगल शॉर्ट रायफल के साथ जिंदा कारतूस, आईईडी बम व अन्य बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार घायल महिला नक्सली से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार मुठभेड़ में लगभग 12 से 15 माओवादी मौजूद थे, जिसमें पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली विनोद गावड़े भी मौजूद था। जवानों की जवाबी कार्रवाई में दो से तीन नक्सलियों के भी घायल होने की जानकारी मिली है, जिसे नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन घायल महिला नक्सली को छोड़ गए, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने आईईडी भी विस्फोट किया, जिसमें बीएसएफ के दो जवानों को मामूली चोट लगी है।

कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीएसएफ और डीईएफ की संयुक्त टीम बडग़ांव के आस-पास के जंगल में नक्सल गस्त पर थी। इसी दौरान उरपांजूर के पास जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। करीब आधे घंटे चली इस मुठभेड़ में नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। घटना स्थल का सर्च करने पर एक गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक महिला नक्सली मिली, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। महिला नक्सली के पैर में गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला नक्सली आरकेबी डिवीजन अंतर्गत कोटरी एरिया कमेटी के मदनवाड़ा-कोडेकुर्से संयुक्त एलओएस सदस्य फगनी पोडियामी है, जिस पर गंभीर अपराधों में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। घायल नक्सली का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

मुठभेड़ के बाद बैकअप टीम भी रवाना की गई थी, जिनके द्वारा इलाके का सघन सर्च करने पर भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिली है, जिसमें शिंगल शॉट रायफल एक, शिंगल शॉट राउंड सात, 7.1 एमएम राउंड 23, 8 एमएम राउंड 15, 12 बोर राउंड 06, प्रेशर कुकर आईईडी 06 , सोलर प्लेट एक, बिजली वायर 03 बंडल, रिमोट कन्ट्रोल सात, टार्च दो, छोटा बैटरी आठ, नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, पर्चा समेत भारी मात्रा में दवाइयां एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

Exit mobile version