India Ground Report

Kanker : कांकेर विधायक ने बदहाल बिजली व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की

कांकेर : (Kanker) जिले में बीते कई दिनों से बिजली व्यवस्था बदहाल है, आये दिन बिजली बंद होने से परेशान लोग कभी विभाग के दफ्तर में जाकर हंगामा कर रहे है, तो कभी सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर रहे है, जिसको लेकर अब कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने नाराजगी जताई है। विधायक ने लापरवाह अधिकारियों पर नारजगी जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्था अतिशीघ्र सुधारी जाए, यदि अधिकारियों से काम नहीं हो रहा है तो वो उन्हें बता दे, लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि शहर और आस-पास के इलाके की बदहाल बिजली व्यवस्था की शिकायत मिली है। मुुख्यमंत्री से मिलकर ट्रांसफर की मांग करेंगे।उन्होंने कहा कि कार्य में यदि लापरवाही होगी तो कार्रवाई की जाएगी। विधायक आशाराम नेताम ने बताया कि सब स्टेशन की स्वीकृति उन्होंने भाजपा सरकार बनते ही करवाई थी, कई जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत थी जिसे तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर ठीक करवाया गया था।

बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता एसके किंडो का कहना है कि शहर में बिजली का लोड बढ़ने के कारण दिक्कतें आ रही है। सब स्टेशन का टेंडर हो चुका है लेकिन जमीन को लेकर अब तक वन विभाग से क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो सका है।

Exit mobile version